नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा प्रकरण में सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
औषधि निरीक्षक छिंदवाड़ा गौरव शर्मा, जबलपुर शरद कुमार जैन और उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन शोभित कोस्टा को निलंबित किया गया. ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया. मुख्यमंत्री ने कोल्ड्रिफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने और दुकानों से स्टॉक जप्त करने का निर्देश दिया.
प्रभावित परिवारों के घरों से दवा रिकवर करने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा. इसमें आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा.
चार साल से कम उम्र के बच्चों को कॉम्बिनेशन ड्रग न देने वाली व्यवस्था का पालन न करने वाले डॉक्टरों पर भी कार्रवाई होगी. चिकित्सकों और केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से जागरूकता फैलाने के लिए कदम उठाए जाएंगे. प्रभावित मरीजों की पहचान के लिए सर्वे शुरू किया गया और आवश्यक मामलों में उन्हें आगे इलाज के लिए रैफर किया गया.
यह भी पढ़ें: Wintrack Vs चेन्नई कस्टम्स: मिडल क्लास में गुस्सा भड़क रहा है, BJP के लिए यह चेतावनी की घंटी है