scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमदेशदिल्ली के रोहिणी में दिनदहाड़े आठ लाख रुपये की लूट के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी में दिनदहाड़े आठ लाख रुपये की लूट के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिनदहाड़े आठ लाख रुपये की लूट के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान अश्विनी उर्फ ​​आशु (22), गौतम उर्फ ​​भूरा (22), भरत किराड (22) और हितेश पवार उर्फ ​​हित्तू (22) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार लूट की यह घटना 28 सितंबर को जयपुर गोल्डन अस्पताल के पास हुई थी, जब आदर्श श्रीवास्तव नामक एक व्यक्ति एक ग्राहक से नकदी लेकर अपने नियोक्ता के पास आठ लाख रुपये ले जा रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपियों ने चाकू का भय दिखाकर उसे रोक लिया और नकदी लेकर फरार हो गए।’’

इस घटना के बाद दक्षिण रोहिणी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और बाद में जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम ने दो संदिग्धों की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले 100 से अधिक सीसीटीवी की जांच की और स्थानीय नेटवर्क का विश्लेषण किया।

एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और 30 सितंबर को रोहिणी के जापानी पार्क के पास भरत किराड और हितेश पवार को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि उनके खुलासे के आधार पर दो अन्य आरोपियों अश्विनी और गौतम को तीन अक्टूबर को मुकरबा चौक के पास से गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से चोरी की गई राशि में से 6.22 लाख रुपये बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि अश्विनी लूट की इस घटना का मास्टरमाइंड था और अस्पताल के पास दो कर्मचारियों के बीच नकदी हस्तांतरण की जानकारी मिलने के बाद उसने इस योजना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments