नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) स्टॉकिस्टों के सरसों की बिकवाली करने की वजह से बाजार धारणा प्रभावित होने के कारण शनिवार को स्थानीय बाजार में सरसों के साथ साथ बाकी तेल-तिलहनों के दाम दवाब में आ गये। इससे सरसों एवं मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोयाबीन प्लांट वालों की नमीयुक्त सोयाबीन की कमजोर पूछताछ के बीच सोयाबीन तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।
शिकागो एक्सचेंज कल रात लगभग एक प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था। विदेशी बाजार शनिवार को बंद थे और कारोबारी गतिविधियां सामान्य तौर पर शनिवार को सुस्त रहती हैं। इस दिन कारोबारी खाद्यतेलों के दाम कमजोर लगाते हैं। कारोबार के असल रुख का पता सोमवार के कारोबार में लगेगा।
बाजार सूत्रों ने बताया कि सरसों के दाम ऊंचे हैं और इस दाम पर मांग कमजोर ही रहेगी। इस बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली आ जाने से सरसों तेल-तिलहन में तो गिरावट आई ही, साथ साथ बाजार की कारोबारी धारणा प्रभावित होने से बाकी तेल-तिलहन भी दवाब में आ गये। दीवाली के आसपास सरसों की बिजाई भी शुरु होगी और बाजार में इसके दाम फिलहाल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कहीं अधिक ही हैं।
उन्होंने कहा कि निर्यात की मांग प्रभावित रहने से मूंगफली तेल-तिलहन में भी गिरावट रही। मांग कमजोर रहने से सोयाबीन तिलहन के दाम स्थिर बने रहे लेकिन कमजोर कारोबारी धारणा की वजह से सोयाबीन तेल के दाम मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
सूत्रों ने कहा कि जब सोयाबीन, मूंगफली तेल बाजार में नहीं चल रहा है तो पाम-पामोलीन की कहां से मांग बढ़ेगी और गिरावट के आम रुख के अनुरूप सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम भी गिरावट दर्शाते बंद हुए। बिनौला तेल के दाम भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। वैसे बाजार में धीरे-धीरे बिनौला तेल की आवक बढ़ने लगी है।
सूत्रों ने कहा कि निरंतर घाटे के कारोबार के कारण आयातकों, तेल मिलों, तेल कारोबारियों की वित्तीय दशा बिगड़ चुकी है और वे स्टॉक रोककर उचित दाम का इंतजार करने के बजाय लागत से कम दाम पर बिकवाली का रास्ता अपना रहे हैं।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,000-7,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,300-5,675 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,120-2,420 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,455-2,555 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,455-2,590 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,425 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,180 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,725 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,575-4,625 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,275-4,375 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
