गुवाहाटी, चार अक्टूबर (भाषा) असम पुलिस ने गायक जुबिन गर्ग की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट शनिवार को उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग को सौंप दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सिंगापुर में किए गए पहले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को गरिमा को सौंप दी गई थी।
सीआईडी के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एसआईटी के एक अधिकारी (दूसरी पोस्टमार्टम) रिपोर्ट सौंपने के लिए गुवाहाटी के काहिलीपाड़ा इलाके में गरिमा के घर गए थे।’’
सीआईडी का नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) सिंगापुर में हुई जुबिन की मौत के मामले की जांच कर रहा है। असम सरकार ने मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का भी गठन किया है।
जुबिन की सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी की ओर से आयोजित चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे।
महोत्सव के आयोजक महंत, जुबिन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और बैंड के दो सदस्यों-शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत-को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने इन सभी को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है।
जुबिन का दूसरा पोस्टमार्टम 23 सितंबर को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में किया गया था।
भाषा शफीक पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.