नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) शिक्षा मंत्रालय ने अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग के सहयोग से, कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक राष्ट्रव्यापी नवाचार अभियान ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ की शुरुआत की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कक्षा 6-12 के विद्यार्थियों से बिल्डथॉन में शामिल होने, वास्तविक जीवन की चुनौतियों का समाधान करने वाले रचनात्मक विचारों और ‘प्रोटोटाइप’ (शुरुआती प्रारूप) को विकसित करने का आह्वान किया है।
बिल्डथॉन में भाग लेने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय महत्व के इन चार विषयों पर काम करेंगे: आत्मनिर्भर भारत – आत्मनिर्भर प्रणालियों और समाधानों का निर्माण, स्वदेशी – स्वदेशी विचारों और नवाचार को बढ़ावा देना, वोकल फॉर लोकल – स्थानीय उत्पादों, शिल्प और संसाधनों को बढ़ावा देना, समृद्धि – समृद्धि और सतत विकास का मार्ग प्रशस्त करना।
देश भर के विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्कूलों को विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 में पूरे उत्साह से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर रचनात्मकता, नवाचार और समस्या-समाधान कौशल प्रदर्शित करने के लिए एक मंच है। विद्यार्थियों को नवप्रवर्तकों के रूप में प्रोत्साहित करने और उन्हें मान्यता देने के लिए, स्कूल अपनी प्रविष्टियां फोटो और वीडियो के रूप में प्रस्तुत करेंगे। विशेषज्ञों का एक राष्ट्रीय पैनल प्रविष्टियों का मूल्यांकन करेगा और उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।”
बिल्डथॉन के लिए नामांकन 23 सितंबर को शुरू हुआ और यह छह अक्टूबर तक खुला है। लाइव बिल्डथॉन 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा और विजेताओं की घोषणा दिसंबर में की जाएगी।
भाषा
प्रशांत धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.