अहमदाबाद, तीन अक्टूबर (भाषा) गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने वलसाड जिले के वापी में एक घर से करीब छह किलोग्राम मेफेड्रॉन जब्त कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत 30 करोड़ रूपये आंकी गयी है। कानून प्रवर्तन एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गुजरात एटीएस ने बताया कि बृहस्पतिवार को दमन अपराध शाखा के साथ मिलकर चलाए गए एक संयुक्त अभियान में उसने केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव और दादरा के पड़ोसी दमन जिले में एक फार्महाउस से 300 किलोग्राम कच्चा माल और प्रतिबंधित सामान बनाने में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न उपकरण भी जब्त किए।
एटीएस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि आरोपी मेहुल ठाकुर, विवेक राय और मोहनलाल पालीवाल दमन के पास एक फार्महाउस में प्रतिबंधित सामान तैयार कर रहे हैं और इसे वापी के चाला रोड इलाके में मनोज सिंह ठाकुर नामक व्यक्ति के घर में रख रहे हैं।
उसने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दमन अपराध शाखा और वलसाड स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया गया और वापी में बंगले और मोती दमन में फार्महाउस पर छापेमारी की गई।
एटीएस ने बताया कि जब्त किए गए 5.9 किलोग्राम मेफेड्रोन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 करोड़ रुपये है।
पुलिस ने बताया कि पालीवाल को बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य दो आरोपी वापी निवासी मेहुल ठाकुर और राय फरार हैं।
भाषा धीरज रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.