scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशअर्थजगतअमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 88.78 पर बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 88.78 पर बंद

Text Size:

मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) आयातकों की डॉलर मांग और लगातार विदेशी पूंजी निकासी के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 88.78 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि व्यापार तनाव और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण डॉलर बनाम रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर के आसपास बना हुआ है।

इसके अलावा, लगातार विदेशी पूंजी निकासी और अमेरिकी वीजा शुल्क वृद्धि के मुद्दे के कारण भी घरेलू मुद्रा पर दबाव है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.68 पर खुला और 88.85 के दिन के निम्नतम स्तर तक गया और अंत में पिछले बंद भाव से सात पैसे घटकर 88.78 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

बुधवार को रुपया अपने नौ पैसे की बढ़त के साथ डॉलर के मुकाबले 88.71 पर बंद हुआ था।

बृहस्पतिवार को गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर शेयर, विदेशी मुद्रा, सर्राफा और जिंस बाजार बंद रहे।

तीस सितंबर को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.80 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (मुद्रा और कमोडिटी) अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि अमेरिकी डॉलर में व्यापक कमजोरी और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया मजबूत होगा। हालांकि, आयातकों की डॉलर मांग रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा सकती है।’’

चौधरी ने कहा कि अमेरिका में वित्त पोषण विवाद से सरकारी कामकाज प्रभावित होने (शटडाउन) के बीच आर्थिक आंकड़ों के अभाव के कारण डॉलर कमजोर हो सकता है। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 88.40 से 89 के बीच रहने की संभावना है।

इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक, अमेरिकी सरकार के ‘शटडाउन’ के बीच 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.78 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.03 प्रतिशत बढ़कर 64.77 डॉलर प्रति बैरल पर पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में, सेंसेक्स 223.86 अंक चढ़कर 81,207.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 57.95 अंक बढ़कर 24,894.25 पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को शुद्ध आधार पर 1,605.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments