scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमविदेशइमरान बोले, भारत में बीफ खाने पर मुस्लिमों की हत्या और आत्मघाती हमलों से जुड़े हिंदुत्व पर बात नहीं होती

इमरान बोले, भारत में बीफ खाने पर मुस्लिमों की हत्या और आत्मघाती हमलों से जुड़े हिंदुत्व पर बात नहीं होती

ग्यारह सितंबर से पहले भी 75 प्रतिशत आत्मघाती हमले तमिल टाइगर्स ने किए थे, जो हिंदू थे. हिंदुओं से संबंधित आत्मघाती हमलों के मामलों में किसी ने बात नहीं की.'

Text Size:

न्यूयॉर्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि आतंकवाद का धर्म से कोई रिश्ता नहीं होता और समुदायों के हाशिये पर जाने से कट्टरता पैदा होती है. उन्होंने कहा कि 11 सितंबर के हमले से पहले श्रीलंका में 75 प्रतिशत आत्मघाती हमले तमिल टाइगरों ने किए, जो हिंदू थे.

यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा से अलग पाकिस्तान और तुर्की द्वारा संयुक्त रूप से घृणास्पद भाषणा पर आयोजित गोलमेज बैठक में उन्होंने कहा, ‘आत्मघाती हमलों से जुड़े हिंदुत्व के बारे में कोई बात नहीं करता है.’ तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के साथ इमरान खान ने सम्मेलन को संबोधित किया.

गोलमेज में यूनाइटेड नेशंस अलायंस ऑफ सिविलाइजेशंस (यूएनएओसी) के उच्च प्रतिनिधि मिगुएल एंजेल मोराटिनोस ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दुनिया से घृणा भाषण को खत्म करने की जरूरत है.

इमरान खान ने कहा कि आतंकवाद से इस्लाम का रिश्ता 11 सितंबर, 2001 के हमलों के बाद से जुड़ गया और पश्चिमी देशों के नेताओं ने बार-बार इस्लामिक आतंकवाद और इस्लामिक कट्टरता जैसे शब्दों का उपयोग किया.

‘जब आप इस्लामिक कट्टरता शब्द का उपयोग करते हैं तो इसका मतलब है कि इस्लाम में कट्टरता पैदा करने जैसा कुछ है.’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके बयान के हवाले से कहा, ‘किसी समुदाय के हाशिये पर आ जाने से कट्टरता जन्म लेती है.’ उन्होंने कहा कि पूरे इतिहास में निराशाजनक इंसानों ने आत्मघाती हमले किए हैं.

‘ग्यारह सितंबर से पहले भी 75 प्रतिशत आत्मघाती हमले तमिल टाइगर्स ने किए थे, जो हिंदू थे. हिंदुओं से संबंधित आत्मघाती हमलों के मामलों में किसी ने बात नहीं की.’

उन्होंने कहा कि जब जापानी आत्मघाती हमलावरों ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी जहाजों पर हमले किए, तो किसी ने उनके धर्म पर आरोप नहीं लगाया.

‘क्योंकि आतंक का धर्म का इससे कोई लेना-देना नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘लगभग सभी धर्म राजनीति से जुड़े हैं. यह राजनीतिक अन्याय है जो लोगों में निराशा पैदा करता है.’ राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि घृणास्पद भाषण मानवता के सबसे बड़े अपराधों के तौर पर जन्मा है और घृणास्पद भाषण के मामले में मुस्लिम दुनियाभर में सबसे संवेदनशील समुदाय है.

इससे पहले इमरान ने भारत का उल्लेख करते हुए कहा, जहां ‘बीफ खाने पर मुस्लिमों की हत्या कर दी गई.’ यूएनजीए में अपने में संबोधन में एकबार फिर उन्होंने कश्मीर मुद्दा उठाया.