हैदराबाद, दो अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और अन्य नेताओं ने बृहस्पतिवार को यहां महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने मूसी नदी के किनारे स्थित गांधी स्मारक बापू घाट का दौरा किया और राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सर्व-धर्म प्रार्थना भी हुई।
राज्य भाजपा अध्यक्ष एन रामचंद्र राव और भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने भी महात्मा गांधी को दी।
रामचंद्र राव ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘उनकी जयंती के अवसर पर मैं राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी को स्नेहपूर्वक याद करता हूं, जिन्होंने अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग पर चलते हुए स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया और देश के लोगों में स्वतंत्रता की भावना का संचार किया।’
भाषा सुमित मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.