फरीदाबाद, एक अक्टूबर (भाषा) फरीदाबाद पुलिस ने जबरन वसूली और लूटपाट की घटनाओं में कथित रूप से संलिप्त चार अपराधियों के सिर मुंडवाकर बुधवार को डबुआ बाजार में उनकी परेड कराई।
इनमें से एक अपराधी व्हीलचेयर पर था, जबकि अन्य बैसाखी के सहारे चल रहे थे।
सेक्टर-30 थाने की अपराध शाखा टीम ने 27 सितंबर को सूरजकुंड-पाली रोड और सैनिक कॉलोनी के पास मुठभेड़ के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी कमल भड़ाना और शशिकांत के पैरों में गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बुधवार को पुलिस ने डबुआ थाने से बाजार तक, चारों आरोपियों को सिर मुंडवाकर घुमाया।
भाषा खारी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.