नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता तेजस्वी सूर्या को जन विश्वास विधेयक की पड़ताल के लिए बुधवार को प्रवर संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ऐसी कई समितियों का पुनर्गठन किया है।
भाजपा नेता बैजयंत पांडा को दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता विधेयक पर विचार के लिए गठित प्रवर समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि कांग्रेस नेता शशि थरूर सहित लगभग सभी विभाग-संबंधित संसदीय समितियों के अध्यक्षों को उनके संबंधित पदों पर पुनः नामित किया गया है।
बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सदस्य सूर्या की ‘जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक’ से संबंधित प्रवर समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा इस युवा नेता में विश्वास व्यक्त करने के रूप में देखा जा रहा है।
लोकसभा सचिवालय ने बताया कि भाजपा नेता निशिकांत दुबे और भर्तृहरि महताब क्रमशः संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे, जबकि द्रमुक नेता कनिमोई उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति की अध्यक्ष होंगी।
कांग्रेस नेता थरूर और चरणजीत सिंह चन्नी क्रमशः विदेश मामलों और कृषि संबंधी समितियों के अध्यक्ष बने रहेंगे।
संविधान (130वां संशोधन) विधेयक सहित गृह मंत्रालय के तीन विधेयकों पर विचार के लिए संसद की संयुक्त समिति का गठन अभी बाकी है।
भाषा
हक सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.