नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) अमेरिकी रक्षा विनिर्माण कंपनी जीई एयरोस्पेस ने सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को उसके हल्के लड़ाकू विमान तेजस कार्यक्रम के लिए एक और जेट इंजन की आपूर्ति की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक अमेरिकी कंपनी ने लगभग तीन सप्ताह पहले एचएएल को एक एफ404-आईएन20 इंजन की आपूर्ति की थी। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को एक और इंजन की आपूर्ति की गई।
अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ सप्ताह में एचएएल भारतीय वायुसेना को दो तेजस एमके1ए जेट विमान सौंप देगा।
रक्षा मंत्रालय ने फरवरी 2021 में भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस एमके-1ए जेट की खरीद के लिए एचएएल के साथ 48,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था।
भारतीय वायुसेना इन युद्धक विमानों को शामिल करने पर विचार कर रही है, क्योंकि इसके लड़ाकू स्क्वाड्रनों की संख्या आधिकारिक तौर पर स्वीकृत 42 से घटकर 31 रह गई है।
तेजस एक एकल इंजन वाला बहु-उद्देशीय लड़ाकू विमान है जो उच्च-खतरे वाले वातावरण में भी उड़ान भरने में सक्षम है।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.