scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशफ्रांसीसी कलाकार ने कोलकाता के घाटों को कलाकृति के माध्यम से दर्शाया

फ्रांसीसी कलाकार ने कोलकाता के घाटों को कलाकृति के माध्यम से दर्शाया

Text Size:

कोलकाता, एक अक्टूबर (भाषा) पांच दिवसीय दुर्गा पूजा समारोह के समापन के साथ ही, कोलकाता में एक समिति ने भागीरथी नदी के किनारे सदियों पुराने घाटों को दर्शाने के लिए एक फ्रांसीसी कलाकार से सम्पर्क किया, जबकि एक अन्य समिति ने 1943 के बंगाल के अकाल की पीड़ा को दर्शाया है।

उत्तरी कोलकाता के एक लोकप्रिय दुर्गा पूजा स्थल, हाथीबागान सर्बोजनिन में, इकोले डेस ब्यूक्स आर्ट्स डी बेसनकॉन इंस्टीट्यूट के फ्रांसीसी कलाकार थॉमस हेनरीट ने नदी किनारे स्थित घाटों को दर्शाती एक लंबी कलाकृति तैयार की है, जो समृद्ध आध्यात्मिकता और जीवन के प्रवाह का प्रतीक है।

हेनरीट ने कहा कि वह पिछले वर्ष दुर्गा पूजा समारोह के दौरान शहर आए थे और यह देखकर बहुत रोमांचित हुए कि किस प्रकार पूरा शहर सभी वर्गों के लोगों के लिए एक कला गैलरी में बदल गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कलाकार तापस दत्ता के साथ सहयोग कर रहा हूं और लगभग एक सप्ताह पहले हजारों लोगों के लिए पंडाल खोले जाने के बाद से यह एक अद्भुत अनुभव रहा है। मैं फिर से आना चाहूंगा।’’

वर्ष 2013 में, पल्लीमंगल समिति ने फ्रांसीसी कलाकारों जीन-जेवियर रेनॉड और गेल फोरे को भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए ‘कान्स टू कोलकाता’ विषय पर काम करने के लिए आमंत्रित किया था, जिसे ‘अलायंस फ़्राँसेज़ दु बंगाल’ द्वारा वित्त पोषित किया गया था।

हाथीबागान सर्बोजनिन पंडाल में, हेनरीट और दत्ता ने कोलकाता के लुप्त और बचे हुए घाटों पर केंद्रित एक विषय पर सहयोग किया, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी में रुचि जगाना था। पूजा समिति के सचिव शाश्वत बसु ने कहा, ‘नदी के किनारे कभी मौजूद लगभग 100 घाटों में से, वर्तमान में केवल एक-चौथाई ही उपयोग में हैं। बाकी या तो ढह गए हैं या उपेक्षित हो गए हैं।’

इसका उद्देश्य नदी तट पर स्थित इन घाटों से जुड़ी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत में जनरुचि को पुनर्जीवित करना है।

बेहाला फ्रेंड्स में, पश्चिम एशिया के लोगों पर युद्ध के प्रभाव और ब्रिटिश शासकों की औपनिवेशिक नीतियों के कारण उत्पन्न 1943 के बंगाल अकाल के बीच समानता दर्शाई गई है।

भाषा

अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments