scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशकेरल के वायनाड में एक तेंदुआ पकड़ा गया

केरल के वायनाड में एक तेंदुआ पकड़ा गया

Text Size:

वायनाड, एक अक्टूबर (भाषा) केरल के पहाड़ी जिले वायनाड में चीरल के बाशिंदों के लिए भय का कारण बना हुआ एक तेंदुआ पकड़ लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह जानवर राज्य वन विभाग द्वारा लगाये गये पिंजरों में से एक में फंस गया।

अधिकारियों ने इस जानवर को पकड़ने के लिए चीरल में विभिन्न स्थानों पर चार पिंजरे लगाए थे।

ग्रामीणों ने बताया कि यह तेंदुआ कई महीनों से इलाके में लोगों को परेशान कर रहा था और उसने कई पालतू जानवरों को मार डाला था।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि तेंदुए को जल्द ही एक पशु देखभाल केंद्र में ले जाया जाएगा।

इससे पहले, पास के नंबियारकुन्नू इलाके से एक और तेंदुआ पकड़ा गया था, लेकिन चीरल के अन्य हिस्सों में पालतू जानवरों पर हमले जारी थे।

ग्रामीणों ने शिकायत की कि घनी झाड़ियों के कारण तेंदुए और भालू जैसे जंगली जानवर इस इलाके में शरण ले रहे हैं।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments