scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशमप्र: बस ने भंडारे में प्रसाद खाने गये श्रद्धालुओं को रौंदा, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

मप्र: बस ने भंडारे में प्रसाद खाने गये श्रद्धालुओं को रौंदा, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

Text Size:

जबलपुर, 30 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में मंगलवार रात एक यात्री बस ने भंडारे में प्रसाद खा रहे करीब एक दर्जन लोगों को कुचल दिया, जिनमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सिहोरा थानाक्षेत्र के गौरी तिराहा के समीप हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नवरात्र पर्व के कारण सिहोरा के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित था।

उन्होंने बताया कि लेकिन एक बस अंदर जाने लगी और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गति तेज कर वाहन को भगाने की कोशिश की।

शर्मा ने बताया कि चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए गौरी तिराह के समीप भंडारे में प्रसाद खा रहे लोगों को कुचलकर भागने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई है और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेष घायलों को मामूली चोटे आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और बस को जब्त कर लिया।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सिहोरा में हुई बस दुर्घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह से बात कर घायलों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए कहा।

भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments