scorecardresearch
Tuesday, 30 September, 2025
होमदेशउप्र: सिपाही की मौत के मामले में लापरवाही के लिए चिकित्सक समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उप्र: सिपाही की मौत के मामले में लापरवाही के लिए चिकित्सक समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

बलिया, 30 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले स्थित एक निजी अस्पताल में पुलिस के एक सिपाही अभय प्रताप पटेल की मौत के मामले में मंगलवार देर शाम लापरवाही बरतने के आरोप में एक चिकित्सक सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दुबहर थाने में तैनात पटेल की सोमवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी के परिजन मंगलवार को बलिया पहुंचे और परिजनों ने मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि अभय को उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज में लापरवाही के कारण उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई।

बलिया नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस मामले में मृतक के चाचा कपिलदेव पटेल की तहरीर पर निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आकाश सिंह व मोनू सिंह और दो अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (लापरवाही के कारण मृत्यु) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वर्ष 2021 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए अभय प्रताप पटेल मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के निवासी थे और पांच दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे थे।

अभय प्रताप पटेल की शादी एक माह बाद होने वाली थी।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments