कोलकाता, 28 सितंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईसीएल) चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट ने मंगलवार को ईरान के सेपाहान एससी के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाले एएफसी चैंपियंस लीग 2 मैच से हटने का फैसला किया क्योंकि क्लब के छह विदेशी खिलाड़ियों ने अपने देशों से मिली सलाह के बाद वहां की यात्रा करने से इनकार कर दिया।
क्लब के एक अधिकारी ने रविवार को पीटीआई को बताया कि सभी खिलाड़ियों और भारतीय स्टाफ के बीच हुई बैठक के बाद मैच के लिए ईरान की यात्रा नहीं करने का सामूहिक फैसला किया गया।
खिलाड़ियों को ई-वीजा जारी किए जाने के बाद टीम के सदस्यों को रविवार सुबह ईरान के लिए उड़ान भरनी थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी छह विदेशी खिलाड़ियों ने अपने देशों से मिली सलाह के बाद ईरान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है। टीम प्रबंधन खिलाड़ियों की भावनाओं और फैसले का पूरा समर्थन करता है। ’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) को कई पत्र लिखे गए और इनकी प्रतिलिपि एआईएफएफ को भी भेजी गई। लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया गया। इसलिए बैठक के बाद सामूहिक रूप से यात्रा नहीं करने का फैसला लिया गया। ’’
क्लब ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि उसने इस मामले में निष्पक्ष समाधान खोजने और अपने हितों की रक्षा के लिए शनिवार को खेल पंचाट का रुख किया।
इससे पहले क्लब ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए एएफसी से 30 सितंबर को सेपाहान एससी के खिलाफ होने वाले एसीएल 2 मैच को ईरान से बाहर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था।
मोहन बागान सुपर जायंट में विदेश के छह खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के दिमित्री पेट्राटोस, जेमी मैकलारेन और जेसन कमिंग्स, ब्रिटेन के टॉम एल्ड्रेड, स्पेन के अल्बर्टो रोड्रिगेज और ब्राजील के रॉबसन रोबिन्हो शामिल हैं।
मोहन बागान को 16 सितंबर को कोलकाता में अहल एफके के खिलाफ एसीएल 2 के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
मैच में नहीं खेलने पर भारी जुर्माना लग सकता है और एसीएल 2 में भारतीय क्लबों की भविष्य की भागीदारी खतरे में पड़ सकती है।
पिछले सत्र में मुंबई सिटी एफसी को तेहरान में प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों के बिना खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
मोहन बागान को 21 अक्टूबर को जॉर्डन के अल हुसैन के खिलाफ एक और मैच भी खेलना है।
पिछले साल पश्चिम एशियाई क्षेत्र में राजनीतिक तनाव के बीच मोहन बागान खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए तबरीज के ट्रैक्टर एससी का सामना करने के लिए ईरान नहीं गया था। तब एएफसी ने आईएसएल चैंपियन को महाद्वीप की दूसरी श्रेणी की क्लब प्रतियोगिता से हटा हुआ मान लिया था।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.