scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमरिपोर्टविदिशा में CM मोहन यादव की सौगात, 258 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

विदिशा में CM मोहन यादव की सौगात, 258 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

कुरवाई प्रवास पर CM मोहन यादव ने 258 करोड़ की योजनाएं दीं. किसानों के लिए राहत, बहनों को भाई दूज पर 1500 रुपए देने की घोषणा.

Text Size:

भोपाल: एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को विदिशा जिले के कुरवाई में 258 करोड़ रुपए की सौगात दी. उन्होंने 92 करोड़ 70 लाख की लागत के 46 कार्यों का भूमिपूजन और 165 करोड़ के 34 कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान हिनौता सिंचाई परियोजना और केन-बेतवा लिंक परियोजना का भी उल्लेख हुआ.

CM यादव ने कहा कि किसानों को सोयाबीन पर 5328 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा. अंतर की राशि 15 दिन में सीधे खाते में जाएगी. खराब फसल वाले किसानों को राहत और बीमा लाभ भी मिलेगा. उन्होंने भरोसा दिया कि सिंचाई में कोई दिक्कत नहीं होगी.

उन्होंने बहनों के लिए घोषणा की कि दीपावली के बाद भाई दूज पर लाड़ली बहनों को 1500 रुपए दिए जाएंगे. साथ ही छात्रों को स्कूटी, साइकिल और छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

कार्यक्रम में उन्होंने कुरवाई और आसपास के लिए स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास और सड़कों समेत कई विकास कार्यों की घोषणाएं कीं.

share & View comments