scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशतेलंगाना के मुख्यमंत्री ने चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा

Text Size:

हैदराबाद, 27 सितंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार को समूह-1 सेवा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। ये नव नियुक्त अधिकारी राज्य में 13 साल के अंतराल के बाद आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए हैं।

रेड्डी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही एक कानून लाया जाएगा जिसके तहत जो अधिकारी अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करेंगे, उनके वेतन का 10 प्रतिशत काटकर सीधे माता-पिता के खाते में जमा किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी माता-पिता को बधाई देता हूं। आपके सपने सच होने वाले हैं। मैं सुझाव देता हूं कि यहां मौजूद सभी लोग अपने माता-पिता की देखभाल अच्छे से करें। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे, तो मैं आपके वेतन का 10 प्रतिशत काटकर आपके माता-पिता के खाते में डाल दूंगा।’

उन्होंने कहा कि अविभाजित आंध्र प्रदेश में समूह-1 सेवा परीक्षा आखिरी बार 2011 में आयोजित की गई थी।

रेड्डी ने 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद 10 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद अधिकारियों की भर्ती नहीं करने के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार की आलोचना की।

राज्य लोक सेवा आयोग ने पिछले साल आयोजित समूह-1 सेवा परीक्षा के माध्यम से 562 अधिकारियों की भर्ती की थी।

भाषा राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments