नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में ‘चैंपियन रन’ का 16वां संस्करण आयोजित किया गया, जिसका विषय था ‘हम फिट तो इंडिया फिट’।
एक बयान के अनुसार, दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने राजघाट के गांधी दर्शन से इसे हरी झंडी दिखाई और बाद में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
इसमें कहा गया कि फिटनेस और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
‘चैंपियन रन’ दिल्ली पर्यटन विभाग, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति तथा भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित की गई थी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
बयान में कहा गया है कि इस पहल का समन्वय एशियाई मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा ने किया। वह देशभर में स्वास्थ्य और फिटनेस जागरूकता अभियानों का नेतृत्व कर रही हैं।
इस कार्यक्रम में मिश्रा ने कहा कि दिल्ली का पर्यटन परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह सुनिश्चित किये जाने का प्रयास है कि दिल्ली सिर्फ एक पारगमन केंद्र न बने, बल्कि एक ऐसा गंतव्य स्थान बने जहां पर्यटक ठहरें और घूमें, जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान मिले।’’
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.