मदुरै, 26 सितंबर (भाषा) मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ को शुक्रवार सुबह ईमेल से बम की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई। बाद में तलाशी अभियान में यह धमकी फर्जी पाई गई। पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि धमकी का ईमेल मिलते ही एहतियातन कर्मचारियों और आम लोगों को न्यायालय परिसर से बाहर निकाल दिया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आज सुबह ईमेल के जरिये धमकी मिली थी… तलाश अभियान पूरा कर लिया गया है और यह धमकी फर्जी साबित हुई।’’
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस विभाग की टीम ने तीन घंटे से अधिक समय तक गहन तलाशी ली और धमकी फर्जी पाई गई।
भाषा राखी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.