नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अपनी मौजूदा संपत्तिकर निपटान योजना (सुनियो) 2025-26 की समय सीमा तीन महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है।
एकमुश्त संपत्ति कर माफी योजना पहले 30 सितंबर तक वैध थी।
उन्होंने कहा कि योजना की शर्तें और नियम विस्तार अवधि के दौरान अपरिवर्तित रहेंगे, सिवाय इसके कि एक अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच भुगतान करने वालों के लिए मूल कर राशि पर दो प्रतिशत विलंब शुल्क जोड़ा जाएगा।
एक जून को शुरू होने के बाद से इस योजना ने 1.16 लाख करदाताओं को आकर्षित किया है, जिससे 370.27 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
गौरतलब है कि ‘सुनियो’ के तहत पहली बार 65,874 नए करदाताओं ने संपत्ति कर का भुगतान किया, जिससे 187.8 करोड़ रुपये का अतिरिक्त योगदान मिला।
भाषा
गोला माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.