बदायूं (उप्र), 25 सितंबर (भाषा) विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया, जो मुरादाबाद में एक ब्लॉक प्रमुख की हत्या के मामले में वांछित था और मई 2018 में यहां की जिला जेल से फरार हो गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुरादाबाद के नवीन गद्दी गांव निवासी सुमित पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसने 23 फरवरी, 2015 को मुरादाबाद अदालत परिसर में दिलारही के ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र यादव उर्फ भूरा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जेल में अवैध गतिविधियों के बाद, उसे मुरादाबाद से बदायूं जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। 12 मई, 2018 की रात को, वह जेल की दीवार फांदकर भाग गया और इस दौरान उसने गोलियां चलाईं। गोरखपुर का एक कुख्यात अपराधी चंदन सिंह भी उसके साथ भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जेल कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।
अधिकारियों ने बताया कि सुमित को नेपाल सीमा पार करते समय बरेली के पास से गिरफ्तार किया गया। उसे बदायूं लाया गया, सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया गया। उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जिला जेल में भेज दिया गया।
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने कहा कि सुमित को पिस्तौल दिलाने और जेल से भागने में मदद करने वाले उसके साथियों की पहचान के लिए जांच जारी है। अधिकारियों ने फरार रहने की अवधि के दौरान उसकी चल और अचल संपत्ति भी कुर्क कर ली।
भाषा सं जफर आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.