ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल ग्रेटर नोएडा में होने वाले उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो (UPITS) के उद्घाटन से पहले स्थलीय निरीक्षण किया.
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 25 से 29 सितम्बर तक आयोजित होगा.
मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में तैयार इस आयोजन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है. व्यापार और निवेश के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही यह आयोजन युवाओं, उद्यमियों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए भविष्य की संभावनाओं का इकोसिस्टम तैयार करेगा.
पहले संस्करण (2023) का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था, जिसमें 1,914 प्रदर्शक और 400 विदेशी खरीदार शामिल हुए थे. दूसरे संस्करण (2024) का उद्घाटन तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था, जिसमें 2,122 प्रदर्शक, 350 विदेशी खरीदार और 5 लाख आगंतुक शामिल हुए. इस दौरान 2,200 करोड़ रुपये से अधिक के निर्यात आदेश और 40 करोड़ रुपये की प्रत्यक्ष बिक्री दर्ज हुई थी.
आगामी तीसरे संस्करण में 2,500 से अधिक प्रदर्शकों, 500 विदेशी खरीदारों और 5 लाख से अधिक आगंतुकों के आने की संभावना है.
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं:
ओडीओपी (ODOP) मंडप: हॉल नंबर 9 में 343 स्टॉल्स, जिनमें भदोही के कालीन, फिरोजाबाद का कांच शिल्प, मुरादाबाद का मेटलवेयर और सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी समेत विभिन्न जिलों के उत्पाद शामिल होंगे.
रूस पार्टनर देश: 26 सितम्बर को रूस-भारत बिजनेस डायलॉग का आयोजन होगा.
आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंडप: 200 वर्गमीटर क्षेत्र में एआई मॉडल का लाइव डेमो, वीआईपी लाउंज और स्टार्टअप ज़ोन की सुविधा.
“स्वाद उत्तर प्रदेश” थीम: 25 खाद्य स्टॉल्स, जहां आगंतुक मोरादाबादी दाल, बनारसी पान-लस्सी, मथुरा का पेड़ा और खुरजा की खुरचन जैसी पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे.
सीएम युवा योजना मंडप (हॉल नं. 18A): 150 नवाचार स्टॉल्स, जिनमें फ्रेंचाइज़ आधारित उपक्रम, एग्रीटेक, हेल्थटेक और स्टार्टअप आइडियाज शामिल होंगे.
एमओयू एक्सचेंज: 27 सितम्बर को 27 शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौते होंगे.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: भोजपुरी, अवधी, बुंदेली और थारू लोककला, सूफी संगीत, कथक नृत्य और लाइट म्यूजिक के कार्यक्रम होंगे. शाम को दीनेश लाल ‘निरहुआ’, पद्मश्री मालिनी अवस्थी और प्रतिभा सिंह बघेल जैसे कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.
सरकार के अनुसार, यह आयोजन व्यापार, कला और संस्कृति का संगम बनकर उत्तर प्रदेश की समृद्ध विरासत और वैश्विक संभावनाओं को सामने लाएगा.