नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारी बारिश और बाढ़ से हुई तबाही को लेकर चिंता व्यक्त की और राज्य व केंद्र सरकार से सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करने का आग्रह किया.
राहुल गांधी ने अपने संदेश में बाढ़ और लगातार बारिश में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सभी संभव मदद करने का आह्वान किया.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरे विचार कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों के लोगों के साथ हैं, जो लगातार बारिश और बाढ़ से उत्पन्न तबाही का सामना कर रहे हैं. उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सभी संभव मदद करने का आग्रह करता हूं और राज्य एवं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वे सामान्य स्थिति बहाल करने में तेजी से कदम उठाएं.”
My thoughts are with the people of Kolkata and other parts of West Bengal as they endure the devastation caused by incessant rainfall and flooding.
Heartfelt condolences to the families who have lost their loved ones.
I urge Congress workers to extend all possible support, and…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 24, 2025
इससे पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बादल फटने के बाद हुई बिजली से झुलसने की घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अपने जीवन खोने वाले लोगों के परिवारों के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने इस तरह की बारिश कभी नहीं देखी. जिन लोगों की मौत बादल फटने की घटना में हुई, उनके लिए मुझे बहुत दुःख है. मैंने स्कूलों को आज अवकाश देने को कहा है और कार्यालयों में भी आने की आवश्यकता नहीं है. कल भी आप नहीं आएं.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता चला है कि 7-8 लोग बिजली की चपेट में आने से मरे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके परिवारों को कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से नौकरी दी जानी चाहिए, मैं इसे स्पष्ट रूप से कह रही हूं. हम जो भी कर सकते हैं, करेंगे. हमारे घर भी पानी में डूबे हैं; हम सभी परेशानी में हैं. पूजा पंडालों के लिए भी मुझे बहुत दुःख है. क्या यह CESC का कर्तव्य नहीं है कि लोग इस वजह से पीड़ित न हों? बिजली CESC द्वारा प्रदान की जाती है, हमारी नहीं. उन्हें फील्ड में लोग भेजकर समस्या ठीक करनी चाहिए.”
मुख्यमंत्री ने बताया कि वह स्थिति पर करीबी से नज़र रखे हुए हैं और पुलिस तथा मुख्य सचिव के संपर्क में हैं.