scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमसमाज-संस्कृतिशाहरुख खान को 30 साल बाद पहला नेशनल फिल्म अवार्ड, ‘जवान’ में बेहतरीन अभिनय के लिए सम्मानित

शाहरुख खान को 30 साल बाद पहला नेशनल फिल्म अवार्ड, ‘जवान’ में बेहतरीन अभिनय के लिए सम्मानित

शाहरुख को यह अवार्ड अटली निर्देशित फिल्म ‘जवान’ (सितंबर 2023) में उनके अभिनय के लिए दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को आखिरकार उनका पहला नेशनल फिल्म अवार्ड मिल गया.

मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विज्ञान भवन, दिल्ली में शाहरुख को बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया.

शाहरुख को यह अवार्ड अटली निर्देशित फिल्म ‘जवान’ (सितंबर 2023) में उनके अभिनय के लिए दिया गया. वे इस पुरस्कार को विक्रांत मैस्सी के साथ साझा कर रहे हैं, जिन्हें ‘12th Fail’ के लिए सम्मानित किया गया.

काले सूट में शाहरुख बेहद खुश नज़र आए. उनके साथ इस मौके पर मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद रहीं.

अवॉर्ड की घोषणा अगस्त में हुई थी, जिसके बाद शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर कर फैंस, टीम, परिवार और सहयोगियों को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा, “नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद. जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आभार. इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद. इस प्यार और स्नेह से अभिभूत हूं. आज सभी को हाफ हग…”

59-वर्षीय अभिनेता ने कहा, “नेशनल अवॉर्ड मिलना मेरे लिए जीवनभर का खास पल है. जूरी, अध्यक्ष और I&B मंत्रालय का धन्यवाद, और उन सभी का भी जिन्होंने मुझे इसके योग्य माना.”

उन्होंने ‘जवान’ टीम और प्रबंधन को भी धन्यवाद दिया. “मेरी टीम लगातार मेहनत करती है. मेरी अजीब आदतें और अधीरता सहकर वे मुझे बेहतर बनाती हैं. उनके बिना यह अवॉर्ड संभव नहीं था.”

शाहरुख ने परिवार का भी शुक्रिया अदा किया. “मेरी पत्नी और बच्चे, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में मुझसे और प्यार किया, जैसे मैं घर में बच्चा हूं. उन्हें पता है कि मेरी सिनेमा के प्रति दीवानगी उन्हें दूर ले जाती है, लेकिन वे इसे मुस्कान के साथ सहते हैं.”

‘जवान’ के साथ शाहरुख ने 2023 में एक्शन और इमोशन से भरपूर डुअल रोल में वापसी की. यह फिल्म साल की बड़ी हिट रही और उनका अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया.

इस दौरान शाहरुख ‘किंग’ फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश में थे, लेकिन 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली लौटे.

‘किंग’ में वे अपनी बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन साझा करेंगे. दीपिका पादुकोण भी फिल्म का हिस्सा हैं. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर इस सहयोग की खुशी व्यक्त की और शूट के पहले दिन की फोटो शेयर की.

share & View comments