scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशपिछले पांच सालों में ओड़िशा के 289 प्रवासी श्रमिकों को बचाया गया: मंत्री

पिछले पांच सालों में ओड़िशा के 289 प्रवासी श्रमिकों को बचाया गया: मंत्री

Text Size:

भुवनेश्वर, 23 सितंबर (भाषा)ओड़िशा के श्रम और कर्मचारी राज्य बीमा मंत्री गणेश राम सिंगखुंटिया ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान राज्य के बाहर काम करते समय ओडिशा के 289 प्रवासी मजदूरों की मृत्यु हो गई।

बीजद विधायक अनंत नारायण जेना के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि ओडिशा के इन प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु 2021 से 2025 (अगस्त तक) की अवधि के दौरान हुई है।

मंत्री के बयान के अनुसार, 2021 में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हुई थी, जो 2022 में बढ़कर 31, वर्ष 2023 में 42 और वर्ष 2024 में 120 हो गई। इसी तरह, चालू कैलेंडर वर्ष के अगस्त तक 82 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई।

सिंगखुंटिया ने कहा कि सरकार ने इस अवधि के दौरान अन्य राज्यों में कुल 5,612 संकटग्रस्त प्रवासी श्रमिकों को बचाया है।

मंत्री ने बताया कि 2021 में ओडिशा के 785 प्रवासी श्रमिकों को बचाया गया, जबकि 2022 में यह संख्या बढ़कर 1,196 और अगले वर्ष 1,639 हो गई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राज्य सरकार ने 2024 और चालू वर्ष (अगस्त तक) में क्रमशः 1,055 और 937 प्रवासी श्रमिकों को बचाया है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments