गाजीपुर/बदायूं (उप्र), 23 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी के साथ व्यापारियों को भी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में सुधार से काफी फायदा हुआ है।
वहीं बदायूं में उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि जीएसटी की नई दरें हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लेकर आएंगी।
ब्रजेश पाठक ने भाजपा नेताओं के साथ गाजीपुर में ‘‘जीएसटी बचत उत्सव अभियान’’ के तहत ‘‘बाजार भ्रमण एवं व्यापारी संवाद’’ कार्यक्रम में व्यापारियों को जीएसटी के नए प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर पत्रक वितरित किया।
उपमुख्यमंत्री पाठक ने जीएसटी में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश की जनता की ओर से बधाई दी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह अधिक से अधिक लोगों तक इस बात की जानकारी पहुंचाएं।
भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आम आदमी के साथ व्यापारियों को भी जीएसटी की दर कम करने से काफी फायदा हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार मध्यम वर्ग को राहत पहुंचाने को कृत संकल्पित है।’’
पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद पाठक ने मेडिकल कॉलेज और महिला छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।
उन्होंने बंधवा स्थित मलिन बस्ती का भी निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। इसके बाद नगर के महुआबाग में व्यापारियों से संपर्क कर जीएसटी की कम दर के बारे में बताया।
बदायूं की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने बदायूं के भाजपा कार्यालय पर जीएसटी सुधारों को लेकर एक पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार का फैसला हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। जीएसटी की नयी दरें हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लेकर आएंगी।’’
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां की करीब दो साल बाद सीतापुर जेल से रिहाई पर अखिलेश यादव द्वारा दिए गए मुकदमा वापसी के बयान पर उन्होंने कहा, ‘‘अखिलेश यादव का यह बयान अदालत को चुनौती देना है। अदालत जो फैसला लेती है वह सोच-समझकर लेती है और अदालत का फैसला सर्वोच्च होता है।’’
यादव ने मंगलवार को सपा के संस्थापक सदस्य आजम खां की रिहाई पर खुशी जताते हुए कहा कि राज्य में सपा की सरकार आई तो खां के खिलाफ दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
गुलाब देवी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘‘हाइड्रोजन बम’’ वाले बयान पर कहा, ‘‘राहुल गांधी की बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। जैसे ही वह कोई बात कहते हैं, हंसी का पात्र बन जाते हैं।’’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में जाति आधारित सम्मेलनों पर रोक लगाकर अच्छा निर्णय लिया है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.