scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशसशस्त्र बल ड्रोन और ड्रोन रोधी प्रणालियों की क्षमताओं का अक्टूबर में करेंगे परीक्षण

सशस्त्र बल ड्रोन और ड्रोन रोधी प्रणालियों की क्षमताओं का अक्टूबर में करेंगे परीक्षण

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) सशस्त्र बल अक्टूबर के पहले सप्ताह में मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ (एचक्यू-आईडीएस) द्वारा आयोजित अभ्यास के दौरान अपने कुछ ड्रोन और ड्रोन रोधी प्रणालियों की क्षमताओं का परीक्षण करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि यह अभ्यास छह से 10 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश में किया जाएगा।

यहां हवाई रक्षा प्रणालियों पर एक सम्मेलन में अपने संबोधन में, आईडीएस मुख्यालय में एकीकृत रक्षा स्टाफ (ओपीएस) के उप प्रमुख, एयर मार्शल राकेश सिन्हा ने ऑपरेशन सिंदूर से सीखे गए सबक और सैन्य सोच एवं योजना में दुश्मन से ‘आगे रहने’ की आवश्यकता पर भी बात की।

बाद में कार्यक्रम से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘एक्सरसाइज कोल्ड स्टार्ट’ में तीनों सेनाओं की भागीदारी होगी।

इसके अलावा उद्योग साझेदार, अनुसंधान एवं विकास भागीदार, शिक्षा जगत और अन्य लोग भी आगामी अभ्यास में भाग लेंगे।

एयर मार्शल सिन्हा ने कहा, ‘‘ हम इस अभ्यास के दौरान अपने कुछ ड्रोन और ड्रोन रोधी प्रणालियों का परीक्षण करेंगे… जिसका उद्देश्य एक हवाई रक्षा प्रणाली और एक काउंटर-यूएएस (ड्रोन रोधी प्रणाली) बनाना है जो अधिक मजबूत हो।’’

भाषा शोभना माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments