अमरावती, 21 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और विपक्ष के नेता वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने भारतीय सिनेमा में मोहनलाल की शानदार यात्रा की सराहना की तथा अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा और महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया।
नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए मोहनलाल जी को बधाई। उनके योगदान ने भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया है और पीढ़ियों को प्रेरित किया है।’’
उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा में सर्वोच्च सम्मान माना जाने वाला यह सम्मान मोहनलाल की दशकों की अपार प्रतिभा और समर्पण को दर्शाता है।
एन चंद्रबाबू नायडू के बाद विपक्ष के नेता रेड्डी ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोहनलाल को बधाई दी।
रेड्डी ने कहा, ‘‘ भारतीय सिनेमा में उनका योगदान अमर है और एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा अद्वितीय है। मैं उनके निरंतर यश और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि मोहनलाल को वर्ष 2023 के लिए सिनेमा के क्षेत्र में देश के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को दादा साहब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की सिफारिश पर भारतीय सिनेमा में उनके ‘प्रतिष्ठित योगदान’ के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
भाषा तान्या तान्या शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.