scorecardresearch
Wednesday, 24 September, 2025
होमदेशकोच्चि मेट्रो माल ढुलाई सेवा शुरू करेगी

कोच्चि मेट्रो माल ढुलाई सेवा शुरू करेगी

Text Size:

कोच्चि, 21 सितंबर (भाषा) कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) अपनी माल ढुलाई सेवा की शुरुआत करने के लिए तैयार है, जो दिल्ली मेट्रो द्वारा पहले ही शुरू की जा चुकी प्रणाली पर आधारित होगी। केएमआरएल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह सेवा गैर-व्यस्त घंटों के दौरान जल्दी खराब न होने वाले, पैक किए गए माल के परिवहन के लिए उपलब्ध होगी ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।

यह पहल देश के सभी मेट्रो नेटवर्क में माल ढुलाई सेवाएं शुरू करने के केंद्र सरकार के निर्देश के अनुरूप है।

वर्तमान में कोच्चि मेट्रो अलुवा और त्रिपुनिथुरा के बीच 27.96 किमी की दूरी तय करती है। इसके अतिरिक्त कक्कानाड तक सेवा विस्तार का काम जारी है।

शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस सेवा से कोच्चि के व्यापारिक समुदाय को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है और केएमआरएल को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा।

बयान में कहा गया, ‘‘इस सेवा के माध्यम से व्यापारिक प्रतिष्ठान मेट्रो से जुड़ सकेंगे तथा उन्हें माल परिवहन का तेज और अधिक प्रभावी तरीका मिलेगा।’’

अधिकारियों ने बताया कि शुल्क, समय और अन्य शर्तों पर अंतिम निर्णय व्यापारियों से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर लिया जाएगा।

भाषा सुमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments