scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशओडिशा के मयूरभंज में कुर्मी समुदाय ने ट्रेन की पटरी जाम की, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

ओडिशा के मयूरभंज में कुर्मी समुदाय ने ट्रेन की पटरी जाम की, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

Text Size:

बारीपदा, 20 सितंबर (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में शनिवार को कुर्मी समुदाय के सदस्यों ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर रेलवी पटरी को अवरुद्ध कर दिया जिसके बाद ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।

ओडिशा कुर्मी सेना के तत्वावधान में सैकड़ों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने भंजपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पटरियों को अवरुद्ध कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बांगीरपोसी-भुवनेश्वर सुपर फास्ट एक्सप्रेस को 20 मिनट से अधिक समय तक रोके रखा, जिसके बाद उन्हें पटरियों से हटा दिया गया।

ओडिशा कुर्मी सेना के अध्यक्ष दिव्यसिंह महंत ने कहा कि वे समुदाय के संवैधानिक अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि समूह के सदस्यों ने जिले में कुछ स्थानों पर सड़कें भी अवरुद्ध कर दीं।

ओडिशा में कुर्मी मुख्य रूप से मयूरभंज, क्योंझर और सुंदरगढ़ जिलों में रहते हैं। राज्य में उन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments