तिरुवनंतपुरम, 19 सितंबर (भाषा) केरल-यूरोपीय संघ सम्मेलन ‘ब्लू टाइड्स’ में राज्य को 7,288 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मत्स्य पालन मंत्री साजी चेरियन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दो दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए, चेरियन ने कहा कि ये प्रस्ताव 28 निवेशकों की ओर से आए हैं।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन के प्रमुख भागीदार यूरोपीय संघ और भारत सरकार ने राज्य से यूरोपीय संघ के देशों के साथ निरंतर जुड़ाव के लिए एक मंच स्थापित करने का आग्रह किया।
चेरियन ने कहा, ‘‘इस सम्मेलन ने न केवल वह हासिल किया है जो इसे करना था, बल्कि इसके परिणाम उम्मीदों से बढ़कर रहे हैं और देश के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है।’’
मंत्री ने कहा कि सम्मेलन में 28 निवेशकों ने रुचि पत्र पर हस्ताक्षर किए।
भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत हेर्वे डेल्फिन ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ बातचीत के दौरान, राजदूतों ने यूरोपीय संघ देशों के साथ संवाद के लिए एक मंच बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसका कारण ‘टीम यूरोप’ को केरल के साथ सहयोग के कई अवसर दिखाई दे रहे हैं।
भाषा योगेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.