scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशएशिया की पहली महिला लोकोपायलट सुरेखा यादव 36 साल की सेवा के बाद होंगी सेवानिवृत्त

एशिया की पहली महिला लोकोपायलट सुरेखा यादव 36 साल की सेवा के बाद होंगी सेवानिवृत्त

Text Size:

मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) समस्त बाधाओं को पार करते हुए एशिया की पहली महिला लोकोपायलट बनने वाली सुरेखा यादव 36 साल की सेवा के बाद इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाली हैं। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यादव की 1989 में भारतीय रेलवे में भर्ती हुई और वह अगले वर्ष सहायक चालक बनीं और उन्होंने एशिया की पहली महिला ट्रेन चालक बनकर इतिहास रच दिया।

महाराष्ट्र के सतारा जिले में जन्मीं यादव ने रेलवे से जुड़ने से पहले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया और पुरुष-प्रधान क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ती गईं।

उन्होंने 1996 में एक मालगाड़ी चलाई और 2000 तक उन्हें ‘मोटर वुमन’ के पद पर पदोन्नत कर दिया गया। एक दशक बाद, उन्होंने घाट चालक के रूप में योग्यता प्राप्त की और अंततः मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन संभाला।

पिछले कई वर्षों से, यादव विभिन्न मार्गों पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रही हैं।

उन्हें 13 मार्च, 2023 को सोलापुर से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) तक पहली वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का गौरव प्राप्त हुआ।

मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परंपरा के अनुसार, उन्होंने बृहस्पतिवार को इगतपुरी और सीएसएमटी के बीच हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली)-सीएसएमटी मार्ग पर प्रतिष्ठित राजधानी एक्सप्रेस चलाकर अपना अंतिम कार्य पूरा किया।

यादव का उल्लेखनीय कॅरियर भारतीय रेलवे के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय और महिला सशक्तीकरण का एक सशक्त प्रतीक रहा है।

मध्य रेलवे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एशिया की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर, सुरेखा यादव, 36 वर्षों की शानदार सेवा के बाद 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगी। एक सच्ची पथप्रदर्शक, उन्होंने बाधाओं को तोड़ा, अनगिनत महिलाओं को प्रेरित किया और साबित किया कि किसी भी सपने को पूरा किया जा सकता है। उनकी यात्रा हमेशा भारतीय रेलवे में महिला सशक्तीकरण का प्रतीक बनी रहेगी।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments