ईटानगर, 19 सितंबर (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरे अरुणाचल प्रदेश में 23 सितंबर तक व्यापक वर्षा का शुक्रवार को पूर्वानुमान व्यक्त किया। इसके तहत कई जिलों में गरज के साथ मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, इस अवधि के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
आईएमडी ने शुक्रवार को कई जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट (सावधान रहे) जारी किया, जिसमें कई स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई। इस परामर्श में शामिल जिलों में वेस्ट कामेंग, पापुम पारे, लोअर सुबनसिरी, कामले, वेस्ट सियांग, लेपा राडा, ईस्ट सियांग, दिबांग वैली, चांगलांग, तिरप और लोंगडिंग शामिल हैं।
मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के निवासियों से आग्रह किया है कि वे भारी वर्षा के दौरान स्थानीय स्तर पर बाढ़ और भूस्खलन के प्रति सतर्क रहें।
शनिवार को पापुम पारे, लोअर सुबनसिरी, तथा पूर्वी और पश्चिमी कामेंग सहित मध्य और तराई क्षेत्रों के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है, जबकि सियांग बेल्ट और पूर्वी जिलों के कुछ हिस्सों में तेज वर्षा हो सकती है।
रविवार को राज्य के बड़े हिस्से में व्यापक स्तर पर बारिश होने का अनुमान है।
ऊपरी सुबनसिरी, पूर्वी सियांग, चांगलांग, नामसाई और दिबांग घाटी जैसे स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है, साथ ही कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। आईएमडी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर भारी बारिश होने से इनकार नहीं किया जा सकता, खासकर पूर्वी और मध्य जिलों में।
सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहने की का अनुमान है तथा दक्षिणी और पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में व्यापक वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि चांगलांग, तिरप, लोंगडिंग और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि मध्य और पश्चिमी जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.