नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद 23 सितंबर को न्यूयार्क पहुंच चुके हैं. सोमवार को यहां वह संयुक्त राष्ट्रसभा की जलवायु परिवर्तन को लेकर होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
Houston, USA: Prime Minister Narendra Modi emplanes for New York. PM Modi will attend the United Nations Secretary-General's summit on climate change. pic.twitter.com/JNW2gTL5Xa
— ANI (@ANI) September 22, 2019
युवाओं ने ‘क्लाइमेट एक्शन’ के लिए दबाव कायम रखने की कसम ली है
इससे पहले क्लाइमेट एक्शन (जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई) के लिए हजारों युवाओं द्वारा मार्च किए जाने और रैली निकाले जाने के अगले दिन युवा नेताओं ने सोमवार से शुरू हो रहे तीन-दिवसीय क्लाइमेट एक्शन समिट के शुरुआती कार्यक्रम ‘यूथ क्लाइमेट समिट’ के लिए अपने संदेश संयुक्त राष्ट्र ले गए. क्लाइमेट एक्शन के लिए पूरी तरह समर्पित युवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहली बार आयोजित यूथ क्लाइमेट समिट का उद्देश्य विषाक्त गैस उत्सर्जन को कम करने की कार्रवाई को और सरल बनाने की युवाओं की मांग को बुलंदियों तक ले जाना है.
शनिवार को शुरू हुए समिट में युवाओं और नेताओं के बीच वार्ता हुई. समिट में युवा नेताओं को अगुआ बनाकर उन्हें अधिकार दिए गए.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस की मेजबानी में यूथ क्लाइमेट एक्शन समिट में लगभग 140 देशों और क्षेत्रों के यूथ क्लाइमेट चैंपियनों को एक मंच प्रदान किया गया, ताकि वे अपने समाधान वैश्विक मंच पर साझा कर सकें और वैश्विक नेताओं को स्पष्ट संदेश दें. यूथ क्लाइमेट समिट के परिणाम क्लाइमेट एक्शन समिट में पेश किए जाएंगे, जिसमें देशों और सरकारों के अध्यक्षों के साथ-साथ औद्योगिक सीईओ और सिविल सोसायटी नेता भी शामिल होंगे.
जलवायु संकट से निपटने के लिए युवा पीढ़ी को महत्वपूर्ण बताते हुए गुटेरस ने कहा कि सोमवार को क्लाइमेट एक्शन समिट से पहले आज की सभा बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने दुनियाभर के नेताओं से सोमवार को क्लाइमेट एक्शन समिट में हिम्मतभरी और ठोस योजनाएं पेश करने के लिए कहा है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन से निपटने में हस्तक्षेप न करने की नेताओं की नीति का श्रेय युवाओं को दिया.
इससे पहले ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत की
ह्यूस्टन में ‘हाउदी मोदी’ समारोह की सफलता के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमेरिकी दौरे के अपने दूसरे चरण के तहत न्यूयार्क रवाना हो गए. समारोह में प्रधानमंत्री के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मंच साझा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां के एनआरजी स्टेडियम में करीब 50,000 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया. वह यहां से न्यूयार्क के लिए रवाना हो गए, जहां वह 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.