नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के बाद मूल्य खरीदारी और मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तीन दिनों से जारी गिरावट थम गई। इस दौरान यह कीमती धातु 572 रुपये उछलकर 1,09,624 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर, अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव 572 रुपये या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 1,09,624 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसमें 12,685 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी तरह, दिसंबर अनुबंध के लिए भाव 516 रुपये या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 1,10,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
सोने की कीमतों में तेजी के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी आई। दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 1,668 रुपये या 1.31 प्रतिशत बढ़कर 1,28,800 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 17,935 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
एमसीएक्स पर अगले साल मार्च का चांदी अनुबंध 1,573 रुपये या 1.22 प्रतिशत बढ़कर 1,30,224 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 13.40 डॉलर या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 3,691.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। दूसरी ओर चांदी का वायदा भाव 1.22 प्रतिशत बढ़कर 42.67 डॉलर प्रति औंस हो गया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.