मुंबई, 18 सितंबर (भाषा) मुंबई के अंधेरी इलाके में मोटरसाइकिल पर स्टंट करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वर्सोवा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इन्फ्लुएंसर की पहचान अंश विकास चोपड़ा के रूप में हुई है, जिसे बाद में रिहा कर दिया गया।
चोपड़ा ने ‘इंस्टाग्राम’ पर कई ‘रील’ पोस्ट की हैं, जिनमें वह मोटरसाइकिल पर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है।
पिछले सप्ताह, उसने अंधेरी के लोखंडवाला इलाके में एक सड़क पर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाते हुए एक वीडियो बनाया और उसे ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया जो बाद में वायरल हो गया।
इसके बाद, स्थानीय निवासी संजय वाघमारे ने वर्सोवा पुलिस से संपर्क किया और उन्हें वह वीडियो दिखाया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोपड़ा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
अधिकारी ने बताया कि चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया और बाद में नोटिस जारी कर रिहा कर दिया।
भाषा खारी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.