scorecardresearch
Friday, 19 September, 2025
होमदेशबिहार के लोगों को 'बीड़ी' से जोड़ने की कांग्रेस की कोशिश बिहारियों का अपमान: प्रधानमंत्री

बिहार के लोगों को ‘बीड़ी’ से जोड़ने की कांग्रेस की कोशिश बिहारियों का अपमान: प्रधानमंत्री

Text Size:

पूर्णिया, 15 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लोगों की तुलना कथित तौर पर ‘बीड़ी’ से करने के लिए सोमवार को कांग्रेस की आलोचना की और इसे ‘बिहारियों का अपमान’ करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटकों को करारा जवाब देंगे।

कांग्रेस की केरल इकाई के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया था, क्योंकि इसकी भाषा में ‘बिहार को बीड़ी से जोड़ा गया था।’

हालांकि यह पोस्ट बाद में हटा दिया गया था।

यह पोस्ट केंद्र सरकार की तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी नीति पर लक्षित था।

यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया, ‘कांग्रेस नेता कहते हैं कि ‘बीड़ी’ और बिहार का नाम ‘बी’ से शुरू होता है। यह राज्य और उसकी जनता का सरासर अपमान है। वे आने वाले दिनों में कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों को करारा जवाब देंगे।’

मोदी ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर उनके शासनकाल में कथित कुशासन के लिए निशाना साधा।

मोदी ने विपक्ष पर राज्य में घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार उन्हें बाहर करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार ने राजद और कांग्रेस के कुशासन के कारण बहुत कष्ट झेला है। वे राज्य का विकास पचा नहीं पा रहे हैं। माताएं और बहनें चुनाव में विपक्ष को करारा जवाब देंगी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने देश के विकास, सुरक्षा और संरक्षा में हमेशा अहम भूमिका निभाई है।

राजद और कांग्रेस के नेताओं पर केवल अपने परिवार की चिंता करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह (मोदी) ‘‘सबका साथ, सबका विश्वास’’ में भरोसा करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी का मूल-मंत्र गरीबों का साथ देना है।’’

प्रधानमंत्री ने बताया कि किसानों के हित में केंद्र ने ‘राष्ट्रीय मखाना बोर्ड’ के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक गरीबों को चार करोड़ पक्के मकान दिए जा चुके हैं और तीन करोड़ और बनाए जा रहे हैं।’’

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments