जम्मू, 14 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि ‘आप’ ने जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष और मौजूदा विधायक मेहराज मलिक की जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत को चुनौती देने के लिए 10 सदस्यीय कानूनी टीम गठित की है।
डोडा जिले में कथित तौर पर लोक व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में मेहराज (37) को आठ सितंबर को हिरासत में लिया गया था। उन्हें हिरासत में लिये जाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगा दी तथा मोबाइल इंटरनेट एवं ब्रॉडबैंड सेवा भी निलंबित कर दी गई थी।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री इमरान हुसैन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, अदालत में मलिक का मुकदमा लड़ने के लिए एक कानूनी टीम की घोषणा की।
हुसैन ने कहा, ‘‘आप अपने विधायक मेहराज मलिक के साथ मजबूती से खड़ी है, जिन्हें पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मल के. कोटवाल के नेतृत्व में एक मजबूत कानूनी टीम गठित की गई है, जिसमें मुजफ्फर खान, शेख शकील अहमद और अप्पू सिंह (सहायक वकील) शामिल हैं। यह कानूनी टीम मामले में पैरवी करेगी। इस टीम को अरविंद बंद्राल, जोगिंदर सिंह ठाकुर, गौरव सारंगल, संदीप शर्मा, असीम हाशमी और एम तारिक मुगल का सहयोग एवं समर्थन मिलेगा।’’
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी हिरासत में लिए गए विधायक के प्रति समर्थन जताया और कहा कि वह जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे।
केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मेहराज मलिक को न्याय मिलेगा और वह जल्द ही बाहर आ जाएंगे।’’
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.