लखनऊ: योगी सरकार का ‘समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ अभियान जनता के बीच खासा लोकप्रिय साबित हो रहा है. सभी 75 जिलों में नोडल अधिकारियों और प्रबुद्धजनों ने छात्रों, शिक्षकों, व्यवसायियों, किसानों, संगठनों और आम लोगों से संवाद किया.
अभियान के तहत samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल पर अब तक सवा लाख से अधिक फीडबैक दर्ज हुए हैं. इनमें 88 हजार ग्रामीण और 24 हजार नगरीय क्षेत्रों से हैं। सुझावों में सबसे ज्यादा यानी 41 हजार शिक्षा से जुड़े हैं.
कृषि, नगरीय विकास, स्वास्थ्य और समाज कल्याण पर भी बड़ी संख्या में सुझाव मिले. आगरा, जौनपुर, बलिया और प्रतापगढ़ जैसे जिलों से उत्साही भागीदारी रही.
शिक्षा क्षेत्र में स्वच्छ शौचालय, पुस्तकालय, इंटरनेट और स्मार्ट क्लासरूम की मांग प्रमुख रही. निजी शिक्षा की बढ़ती लागत पर चिंता जताई गई और सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया गया. अभियान से जनता की सक्रिय भागीदारी और भविष्य के रोडमैप तय करने की दिशा साफ झलक रही है.
यह भी पढ़ें: Gen Z ने नेपाल में तख़्तापलट तो दिया, लेकिन भारत में ऐसा कभी क्यों नहीं हो सकेगा