इंफाल, मणिपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर दौरे के दौरान इंफाल में स्थानीय लोगों से बातचीत की.
पीएम मोदी इंफाल पहुंचने से पहले चुराचांदपुर गए थे, जहां उन्होंने विभिन्न जातीय समूहों से बात की और उनसे हिंसा छोड़कर राज्य में शांति बहाल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में “उम्मीद और विश्वास की नई सुबह” दस्तक दे रही है.
यह पीएम मोदी का पहला दौरा है जब मई 2023 में राज्य में जातीय संघर्ष भड़का था और मैतेई व कुकी समुदायों के बीच तनाव लगातार बना हुआ है. इस संघर्ष ने मणिपुर को गहरी चोट पहुंचाई है, जिससे उसकी अर्थव्यवस्था, सामाजिक एकजुटता और राजनीतिक स्थिति प्रभावित हुई है.
चुराचांदपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि केंद्र उनके साथ खड़ा है.
उन्होंने कहा, “मैं सभी समूहों से अपील करता हूं कि शांति के रास्ते पर चलें ताकि अपने सपनों को पूरा कर सकें और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकें. आज, मैं वादा करता हूं कि मैं आपके साथ खड़ा हूं. भारत सरकार मणिपुर की जनता के साथ है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मणिपुर हमेशा उम्मीद की भूमि रहा है, लेकिन दुर्भाग्य से यह हिंसा के कठिन दौर से गुजरा. मैंने उन प्रभावित लोगों से मुलाकात की जो कैंपों में रह रहे हैं. उनसे बातचीत के बाद मैं कह सकता हूं कि ‘उम्मीद और विश्वास की नई सुबह मणिपुर में दस्तक दे रही है’.”
पीएम मोदी ने राज्य में कई जातीय समूहों के साथ हाल ही में हुए शांति समझौतों पर संतोष जताया.
उन्होंने कहा, “किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए शांति जरूरी है. पिछले 11 वर्षों में पूर्वोत्तर में कई संघर्ष समाप्त हुए हैं. लोगों ने विकास को प्राथमिकता देते हुए शांति का रास्ता चुना है. मुझे संतोष है कि पहाड़ों और घाटियों के कई समूहों के साथ समझौते की बातचीत शुरू हो गई है. यह सरकार की उस पहल का हिस्सा है जिसमें संवाद, सम्मान और आपसी समझ से शांति स्थापित की जा रही है.”
प्रधानमंत्री ने चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
मणिपुर के समावेशी, सतत और समग्र विकास की अपनी प्रतिबद्धता के तहत पीएम मोदी ने 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले मणिपुर अर्बन रोड्स और ड्रेनेज तथा एसेट मैनेजमेंट इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी.
उन्होंने 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, मणिपुर इंफोटेक डेवलपमेंट (माइंड) प्रोजेक्ट और नौ स्थानों पर वर्किंग वीमेन हॉस्टल्स की भी आधारशिला रखी.
उन्होंने चुराचांदपुर दौरे के दौरान स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की. स्थानीय लोगों ने उन्हें पारंपरिक जोमी शॉल और थाडो कुकी शॉल भेंट की. एक बच्ची ने प्रधानमंत्री को उनका चित्र भी भेंट किया.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मिज़ोरम में कहा — ‘यह सिर्फ़ रेल कनेक्शन नहीं, बल्कि यह परिवहन की जीवनरेखा है’