रायबरेली (उप्र) 12 सितंबर (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तथा उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह के बीच कथित नोकझोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर प्रसारित हो रहा है।
कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में बृहस्पतिवार को दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राहुल गांधी ने की। बैठक में अमेठी सांसद एवं बैठक के सह अध्यक्ष किशोरीलाल शर्मा, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह समेत विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इस बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है।
हालांकि इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद शुक्रवार को सांसद राहुल गांधी के करीबी अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया, “दिशा की बैठक के राहुल गांधी अध्यक्ष हैं, मैं सह अध्यक्ष हूं और बाकी सदस्य होते हैं। उसमें यदि किसी सदस्य को कोई प्रश्न करना है तो वह अध्यक्ष की अनुमति लेकर ही प्रश्न पूछ सकता है।”
उन्होंने कहा ,‘‘ सदस्य सीधे बात नहीं कर सकते हैं, अध्यक्ष की अनुमति पर ही बात की जा सकती है। लेकिन दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि ‘मैं ऐसे ही बात कर सकता हूं।’ राहुल गांधी ने कहा कि “आप ऐसे बात नहीं कर सकते हैं।”
सांसद किशोरीलाल शर्मा ने कहा ,‘‘ इस पर हमने भी हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आप सीधे बात नहीं कर सकते हैं। उन्होंने लोकसभा का उदाहरण दिया, जबकि, लोकसभा में सभी सदस्य अध्यक्ष को ही संबोधित करते हुए सवाल पूछते हैं। ’’
शर्मा ने कहा ,“जो मंत्री हो, उसे नहीं पता कि हाउस में कैसे आचरण करना है। योगी जी की सरकार के मंत्री है, इस पर तो योगी जी को संज्ञान लेना चाहिए। एक मंत्री ऐसा आचरण कर रहे हैं तो कैबिनेट का क्या संदेश जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का रास्ता रोकना और हाउस के अंदर गैर मर्यादित ढंग से व्यवहार करना, यह तो भारतीय जनता पार्टी को भी सोचना चाहिए।
दूसरी ओर दिशा की बैठक में राहुल गांधी और राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बेटे की हाथ मिलाते हुए फोटो प्रसारित हुई है, जिसमें दिनेश प्रताप सिंह भी दिख रहे हैं।
इस फोटो के प्रसारित होने के बाद राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “राहुल गांधी ने सभी से हाथ मिलाया, लेकिन फोटो सिर्फ मेरे बेटे से हाथ मिलाते हुए प्रसारित की गई है।”
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.