scorecardresearch
Monday, 15 September, 2025
होमदेशशिवसेना ने पुलिस आयुक्त से नेपाल जैसी अराजकता की धमकी पर राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

शिवसेना ने पुलिस आयुक्त से नेपाल जैसी अराजकता की धमकी पर राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Text Size:

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त देवेन भारती से मुलाकात की और देश में ‘‘नेपाल जैसी अराजकता की धमकी’’ देने को लेकर प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उबाठा) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

शिवसेना के सचिव संजय मोरे, पूर्व विधायक शिरीष पारकर, पूर्व सांसद संजय निरुपम और राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि राउत ने देश में अराजकता पैदा करने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।

पत्र में कहा गया है,‘‘भारत के निर्वाचन आयोग, न्यायपालिका, सरकार, मीडिया में अविश्वास दिखाकर अराजकता फैलाने की साजिश सामने आयी है। शहरी नक्सली जैसी प्रवृत्तियां फिर से सिर उठा रही हैं।’’

पत्र में कहा गया है कि हिंसा का समर्थन करने वालों और हिंसा दोहराने की धमकी देने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

पत्र में कहा गया है, ‘‘इसलिए, नेपाल जैसी हिंसा और अराजकता का समर्थन करने के लिए संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

इससे पहले, राउत ने संवाददाताओं से कहा था कि भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को नेपाल हिंसा पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

राउत ने कहा,‘‘मैं लगातार चेतावनी दे रहा हूं। हमने देखा है कि जब लोगों का गुस्सा फूटता है तो क्या होता है।’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महाराष्ट्र और भारत में नेपाल जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। नेपाली युवा भ्रष्टाचार और तानाशाही से लड़ रहे हैं। एकनाथ शिंदे वाले गुट ने मेरे खिलाफ यह कहने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वे डरे हुए हैं। भ्रष्टाचार सत्ता लाता है, लेकिन नेपाल की क्रांति रास्ता दिखाती है। जय हिंद। जय महाराष्ट्र’ भारत माता की जय।’’

इस सप्ताह नेपाल में ‘जेन जेड’ समूह के नेतृत्व में हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने देश के प्रधानमंत्री के पी ओली को पद छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

‘जेन जेड’ वे युवा हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments