scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशअकाल तख्त के जत्थेदार ने तमिलनाडु के स्वामीथोप में अय्यावजी प्रमुख से मुलाकात की

अकाल तख्त के जत्थेदार ने तमिलनाडु के स्वामीथोप में अय्यावजी प्रमुख से मुलाकात की

Text Size:

अमृतसर, 12 सितंबर (भाषा) अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज देश के दक्षिणी भाग में रहने वाले समुदाय के साथ एकजुटता व्यक्त करने तथा उनके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए तमिलनाडु के स्वामीथोप में अय्यावजी समुदाय के मुख्यालय गए।

गर्गज ने बृहस्पतिवार को अय्यावजी प्रमुख बाला प्रजापति आदिकालर से मुलाकात की।

अकाल तख्त सचिवालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बाला प्रजापति ने गर्गज को पारंपरिक स्थानीय माला पहनाकर सम्मानित किया।

जत्थेदार अय्यावजी आश्रम गए और अय्यावजी के संस्थापक अय्या वैकुंदर के मूल निवास भी गए। उन्होंने वहां तमिल में लिखी एवं संरक्षित प्राचीन ताड़-पत्र पांडुलिपियों का भी अवलोकन किया।

बाला प्रजापति उन पूर्वजों की छठी पीढ़ी से हैं जिन्होंने जातिवाद, छुआछूत, भेदभाव और उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठाई थी।

जत्थेदार ने कहा कि उन्होंने बाला प्रजापति को अमृतसर में अकाल तख्त और हरमंदिर साहिब आने का निमंत्रण दिया है, जहां हमारे समुदायों, शिक्षाओं और सिद्धांतों पर चर्चा होगी।

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments