नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) दिल्ली के बेगमपुर इलाके में 23 वर्षीय एक महिला का शव सड़क किनारे पेड़ से लटका मिला। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5.30 बजे सूचना मिली की जिसमें बताया गया कि एक महिला भगवान महावीर रोड सेक्टर 37 स्थित काली माता चौक के पास एक पेड़ से लटकी हुई मिली है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला को नीचे उतारा लेकिन उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।’’
पुलिस ने बताया कि अपराध टीम को निरीक्षण के लिए बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले।
अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान बेगमपुर निवासी के रूप में हुई जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की रहने वाली थी। उसकी शादी दो साल पहले हुई थी।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला घरेलू झगड़ों के कारण परेशान थी।
उसने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रीति माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.