scorecardresearch
Tuesday, 9 September, 2025
होमदेशदिल्ली के नरेला में मकान का छज्जा ढहने से चार साल के बच्चे की मौत

दिल्ली के नरेला में मकान का छज्जा ढहने से चार साल के बच्चे की मौत

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में बारिश के कारण सोमवार को एक मकान का छज्जा ढहने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय वह नीचे खेल रहा था।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि शाम 4:36 बजे छज्जे का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली, जिसमें विवान नाम का एक लड़का घायल हो गया। बच्चे को सत्यवादी राजा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोमवार शाम करीब चार बजे नरेला थाने को छज्जा ढहने की सूचना मिली।

पुलिस की एक टीम प्रेम कॉलोनी पहुंची तो पता चला कि बारिश के कारण मकान के छज्जे का एक हिस्सा ढह गया है।

भाषा जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments