scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशकर्नाटक में 26 साल पुराने सांप्रदायिक दंगों के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक में 26 साल पुराने सांप्रदायिक दंगों के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

मंगलुरु, आठ सितंबर (भाषा) मंगलुरु पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 26 साल पुराने सांप्रदायिक दंगे के मामले में फरार दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपी को हाल में मुंबई हवाई अड्डे पर तब पकड़ा गया जब वह दुबई से लौट रहा था जबकि दूसरे को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दोनों की गिरफ्तारी 31 दिसंबर, 1998 को मुल्की थाना क्षेत्र के हलियंगडी में हुए सांप्रदायिक दंगे, आगजनी और उपद्रव की घटना से जुड़ी है। इस संबंध में मुल्की पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मामले के दो आरोपी लीलाधर और चंद्रहास केशव शेट्टी घटना के बाद से ही पुलिस की पकड़ से बाहर थे और फरार थे। जांच अधिकारियों द्वारा आरोप पत्र में उन्हें फरार घोषित किया गया था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पेलुपनम्बूर, हलियंगडी का रहने वाला एक आरोपी 59 वर्षीय चंद्रहास केशव शेट्टी दुबई भाग गया था और वह स्वदेश लौट रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे 30 अगस्त, 2025 को मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते ही हिरासत में ले लिया और गिरफ्तार कर लिया।

इसी क्रम में पक्षिकेरे, मुल्की निवासी दूसरे फरार आरोपी लीलाधर (52) को भी उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह विदेश से लौटकर मुल्की के पक्षिकेरे गांव में एक किराए के मकान में छिप कर रह रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर मुल्की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा इन्दु सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments