scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशकोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण गलियारे पर सेवाएं लगभग एक घंटे तक आंशिक रूप से बाधित रहीं

कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण गलियारे पर सेवाएं लगभग एक घंटे तक आंशिक रूप से बाधित रहीं

Text Size:

कोलकाता, आठ सितंबर (भाषा) कोलकाता मेट्रो के उत्तर-दक्षिण गलियारे की ‘अप’ और ‘डाउन’ दोनों लाइनों पर सोमवार सुबह एक ‘रेक’ में यांत्रिक खराबी आने के कारण सेवाएं एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहीं।

रेक’ मेट्रो ट्रेन की एक पूरी इकाई होती है, जिसमें इंजन सहित यात्री डिब्बे शामिल होते हैं। इसी रेक में तकनीकी खराबी आने के कारण वह निष्क्रिय हो गई, जिससे दोनों दिशाओं में मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं।

मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब 8.20 बजे गरिया बाजार क्षेत्र में कवि नजरूल स्टेशन पर यह रेक फंस गया, जिससे व्यस्ततम समय के दौरान शहीद खुदीराम और महानायक उत्तम कुमार स्टेशनों के बीच सेवाएं बाधित हो गईं।

सुबह 9.25 बजे तक आंशिक रूप से मेट्रो सेवाएं केवल दक्षिणेश्वर से महानायक उत्तम कुमार स्टेशनों के बीच संचालित की गईं।

बाद में खराब हो चुके रेक को मरम्मत के लिए कार शेड में ले जाया गया, जिसके बाद लाइन पर सामान्य सेवाएं शुरू हो गईं।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments