scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशमणिपुर के टेंग्नौपाल और थौबल जिलों में छह उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर के टेंग्नौपाल और थौबल जिलों में छह उग्रवादी गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, आठ सितंबर (भाषा) मणिपुर के टेंग्नौपाल और थौबल जिलों में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’, ‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट’ (के) और ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी’ (एमएफएल) के चार उग्रवादियों को रविवार को टेंग्नौपाल जिले के चोंगजांग में गिरफ्तार किया गया।

इस बयान के अनुसार, उसी दिन थौबल जिले के लिलोंग चाजिंग ममांग लेइकाई के निवासी, केसीपी (अपुनबा) के दो सक्रिय सदस्यों को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।

बयान में कहा गया कि वे जबरन वसूली और अपने प्रतिबंधित संगठनों में युवाओं की भर्ती करने जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त थे।

इसी बीच, सुरक्षा बलों ने रविवार को एक अभियान के दौरान इंफाल पश्चिम जिले के सेकमई पंगंतबी इलाके से हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा जब्त किया।

इसमें कहा गया कि 7.62 की एक सेल्फ-लोडिंग राइफल, .303 की एक राइफल, सिंगल-बैरल की चार राइफल, दो पिस्तौल, दो आईईडी और कारतूस जब्त किए गए।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments